गाजीपुर – जनपद में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 3 जुलाई 2025 को जिलाधिकारी अविनाश कुमार के निर्देश पर आयोजित हुई, जिसके अनुपालन में 10 जुलाई 2025 को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, महुआबाग में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले के सभी विद्यालयों के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।बैठक में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी धनवीर यादव ने स्कूली वाहनों की सुरक्षा, आवश्यक कागजात एवं नियमों की जानकारी विस्तार से दी। उन्होंने सभी विद्यालयों को निर्देश दिया कि आगामी 15 दिनों के भीतर सभी स्कूली वाहनों के वैध प्रपत्र सुनिश्चित कर लिए जाएं।जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने भी निर्देश दिया कि प्रत्येक विद्यालय में इंटरनल ट्रैफिक रूल्स कमेटी का गठन किया जाए तथा यह प्रमाण पत्र कार्यालय को दिया जाए कि विद्यालय में संचालित सभी वाहनों के कागजात वैध हैं। बिना वैध कागजात वाले वाहनों पर कड़ी प्रवर्तन कार्रवाई की जाएगी।बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि विकास खंड स्तर पर भी इसी तरह की बैठकें आयोजित की जाएंगी, जिनमें परिवहन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। बैठक में अधिकारियों ने सभी विद्यालय प्रमुखों से अपील की कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, अतः सभी अपनी जिम्मेदारी निभाएं ताकि छात्र सुरक्षित रूप से विद्यालय आ-जा सकें।