नोएडा, 09 जुलाई 2025 — थाना सेक्टर-39 पुलिस और बदमाशों के बीच मंगलवार रात एक गंभीर मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके पांच साथियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बदमाशों के पास से अवैध हथियार, दो वाहन और बड़ी मात्रा में चोरी की गई केबिल और उपकरण बरामद किए हैं।
कैसे हुई मुठभेड़?
मंगलवार देर रात थाना सेक्टर-39 पुलिस द्वारा चौकी सदरपुर क्षेत्र के पास वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक बिना नंबर प्लेट वाली टाटा ऐस (छोटा हाथी) और एक रेड ब्रेज़ा कार संदिग्ध रूप से आते दिखीं। पुलिस ने जब इन्हें रुकने का इशारा किया तो संदिग्ध वाहन तेज़ी से सेक्टर-42 की ओर भागने लगे।
पुलिस टीम ने उनका पीछा किया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने वाहन छोड़कर जंगल की ओर भागते हुए पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।
घायल बदमाश की पहचान
गोली लगने से घायल बदमाश की पहचान सुमित उर्फ बिल्ला पुत्र सुरेश राम निवासी मिसौरी, थाना कोतवाली, जिला खगड़िया, बिहार (वर्तमान पता ग्राम मदनपुर, थाना सरिता विहार, दिल्ली) के रूप में हुई है। उसके पास से एक देशी तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है। घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
गिरफ्तार किए गए अन्य बदमाश
पुलिस द्वारा घेराबंदी कर भागे हुए चार अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार किया गया:
अनुप पाल उर्फ चिकना, निवासी बदायूं, वर्तमान पता मदनपुर, दिल्ली
प्रवीण उर्फ शूटर, निवासी मदनपुर खादर, सरिता विहार, दिल्ली
गोविंद, मूल निवासी बेगूसराय, बिहार, वर्तमान पता जसौला, दिल्ली
शहनवाज़ उर्फ नन्नू, निवासी गाजियाबाद, वर्तमान पता द्वारिकापुरी, दिल्ली
@noidapolice मुठभेड़
थाना-39 पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़, 1बदमाश सुमित उर्फ बिल्ला घायल हालत में गिरफ्तार@Acp1Noidaब्रजे़ा कार व टाटा ऐस से चोरी की केबिल व औजार बरामद
4अन्य बदमाश –अनुप,प्रवीण,गोविंद व शहनवाज़ भी दबोचे गए
मामला थाना सेक्टर-39 में दर्ज।#NoidaPolice #Encounter pic.twitter.com/F93oDcGb2K
— PARDAPHAAS NEWS (@pardaphaas) July 10, 2025
भारी मात्रा में बरामदगी
पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से निम्नलिखित बरामद किया:
रेड ब्रेज़ा कार, रजिस्ट्रेशन नंबर UP 14 EK 3253
सफेद टाटा ऐस (बिना नंबर प्लेट)
दो लोहे की आरी, एक लोहे का रस्सा हुक सहित
चार बंडल और दो कट्टे केबिल रबड़, जो चोरी की सामग्री है
बरामद केबिल थाना सेक्टर-39 पर दर्ज मु.अ.सं. 84/2025 व 329/2025, धारा 303(2) बीएनएस के तहत दर्ज मामलों से संबंधित पाई गई है।
पुलिस का बयान
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट के अनुसार, सभी बदमाश एक संगठित गिरोह का हिस्सा प्रतीत हो रहे हैं। उनके अपराध इतिहास की विस्तृत जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि यह मुठभेड़ संगठित अपराध के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी है और आगे की कार्रवाई जारी है।