गाजीपुर। मंगलवार को हंसराजपुर बाजार के नवपूरा मोड़ स्थित शुभम आभूषण भंडार में शाम के समय तीन बदमाशों ने लूट की कोशिश की। दुकान मालिक शुभम वर्मा रोज़ की तरह अपनी दुकान पर बैठे थे, तभी ऊसर गांव की ओर से स्प्लेंडर बाइक पर सवार तीन अज्ञात युवक पहुंचे।बाइक से दो युवक नीचे उतरे और दुकान में दाखिल हुए, जबकि तीसरा युवक बाइक स्टार्ट किए बाहर ही खड़ा रहा। दुकान में घुसे युवकों ने सोने के लॉकेट दिखाने को कहा। शक होने पर शुभम वर्मा ने मना कर दिया, लेकिन बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर तिजोरी से सोने-चांदी से भरा झोला निकाल लिया और आलमारी से भी गहने जेब में भरने लगे।लूट के बाद जैसे ही बदमाश भागने लगे, शुभम वर्मा ने साहस दिखाते हुए एक बदमाश का गमछा पकड़ लिया और “चोर-चोर” चिल्लाने लगे। शोर सुनते ही बदमाश घबरा गए और गहनों से भरा झोला छोड़कर ऊसर गांव की ओर फरार हो गए।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शुभम वर्मा ने बताया कि करीब 500 ग्राम चांदी के गहने बदमाश अपने साथ ले गए। पुलिस को मौके से एक गमछा और चप्पल मिला है, जिसे सबूत के तौर पर जब्त कर लिया गया है।इस संबंध में जंगीपुर थाना प्रभारी विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि मामला संज्ञान में है और जांच जारी है।