गाजीपुर – थाना मुहम्मदाबाद पुलिस ने फरार चल रहे वांछित वारंटी अभियुक्त त्रिलाकीनाथ गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। 08 जुलाई 2025 को उपनिरीक्षक हरीश चंद्र सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक राम सजन नागर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अग्रवाल टोली क्षेत्र में दबिश देकर आरोपी को पकड़ा। गिरफ्तार अभियुक्त छत्रधारी मोड़, वार्ड नंबर-01, मुहम्मदाबाद का निवासी है और उसके खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी था। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश करने के लिए भेज दिया है।