Monday, July 7, 2025
Your Dream Technologies
HomePolitics"संगठित होने में ही सभी समस्याओं का हल है : अरूण कुमार...

“संगठित होने में ही सभी समस्याओं का हल है : अरूण कुमार श्रीवास्तव”

गाजीपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा गाजीपुर की मासिक बैठक कल देर शाम महासभा के जिलाध्यक्ष अरूण कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में उनके चंदन नगर स्थित आवास पर सम्पन्न हुई। बैठक में कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती एवं शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।बैठक में निर्णय लिया गया कि मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती की पूर्व संध्या पर, 30 जुलाई को, महासभा के युवा संभाग के जिला महामंत्री आशुतोष श्रीवास्तव के साईं पुरम कॉलोनी स्थित आवास पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। वहीं शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितम्बर को जे. एन. पब्लिक स्कूल, मालगोदाम रोड पर शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।इस अवसर पर सेवानिवृत्त एस.डी.आई. पूर्णिमा श्रीवास्तव, अध्यापिका नंदिनी श्रीवास्तव, शैलेश श्रीवास्तव, मुकेश श्रीवास्तव, ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव और विजय शंकर श्रीवास्तव को सम्मानित किया जाएगा।बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अरूण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि समाज गंभीर चुनौतियों से गुजर रहा है—राजनीतिक उपेक्षा, आरक्षण, दहेज प्रथा, आपसी बिखराव, युवाओं में प्रतिस्पर्धात्मक भावना की कमी जैसी समस्याएं हमारे समाज को खोखला कर रही हैं। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते हम संगठित नहीं हुए तो अस्तित्व की रक्षा के लिए संघर्ष करना पड़ेगा। उन्होंने स्पष्ट कहा, “संगठित होने में ही सभी समस्याओं का हल है।”संरक्षक मंडल के सदस्य प्रेम कुमार श्रीवास्तव ने कार्यकर्ताओं से समाज और संगठन की बेहतरी के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि “देश साम्प्रदायिक और जातिवादी दौर से गुजर रहा है जिससे समाज में नफरत फैल रही है, ऐसे समय में कायस्थ नेतृत्व की देश को आवश्यकता है।”बैठक में प्रमुख रूप से प्रेम कुमार श्रीवास्तव, शैल श्रीवास्तव, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, पियूष श्रीवास्तव, विजय प्रकाश श्रीवास्तव, अजय कुमार श्रीवास्तव, अमरनाथ श्रीवास्तव, डॉ. सुधीर श्रीवास्तव, अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव, कमल प्रकाश श्रीवास्तव एड., मनीष कुमार श्रीवास्तव, गौरव श्रीवास्तव, विपुल सिन्हा आदि की उपस्थिति रही।बैठक का संचालन जिला महामंत्री अरूण सहाय ने किया।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button