गाजीपुर। सोमवार को समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष गोपाल यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी अविनाश कुमार को दस सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन इनरवां व बिलाईच गांव में प्रशासन द्वारा किए गए ध्वस्तीकरण व गरीबों को उजाड़े जाने के विरोध में दिया गया।जिलाध्यक्ष गोपाल यादव और विधायक वीरेंद्र यादव ने आरोप लगाया कि बिना किसी पूर्व सूचना या नोटिस के बरसात के मौसम में गरीबों के आश्रय स्थल तोड़ दिए गए, जो पूरी तरह अमानवीय और संवेदनहीन कार्यवाही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों को उजाड़ने का काम कर रही है, जबकि उसका दायित्व उनकी सहायता करना होना चाहिए।सपा प्रतिनिधिमंडल ने उजाड़े गए परिवारों के लिए तत्काल खाने-पीने, रहने और महिलाओं की सुरक्षा की व्यवस्था की मांग की। इसके साथ ही अस्थायी शौचालय, आवास आवंटन और बरसात के मौसम तक ध्वस्तीकरण पर रोक लगाने की मांग भी ज्ञापन में शामिल रही।इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र प्रताप यादव, अरुण कुमार श्रीवास्तव, राजेन्द्र यादव, दिनेश यादव, रणजीत यादव, पारस यादव, आज़ाद राय, देवेंद्र यादव सहित कई नेता मौजूद रहे।