Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomePoliticsकम छात्र संख्या वाले विद्यालयों के संविलयन के विरोध में शिक्षकों का...

कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों के संविलयन के विरोध में शिक्षकों का प्रदर्शन

गाजीपुर। कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों को बंद कर उन्हें अन्य विद्यालयों में मर्ज करने के आदेश के विरोध में शिक्षक संगठनों ने सोमवार को स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र के सभागार में प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में आयोजित बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष आनंद प्रकाश यादव ने कहा कि सरकार लगातार शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। अब सरकार द्वारा 50 से कम नामांकन वाले विद्यालयों को बंद कर पास के विद्यालयों में संविलयन करने का आदेश सरासर अन्यायपूर्ण है।शिक्षकों ने कहा कि इस निर्णय से छात्र, अभिभावक और ग्राम प्रधान असंतुष्ट हैं, लेकिन फिर भी खंड शिक्षा अधिकारी विद्यालय प्रबंध समितियों पर संविलयन के समर्थन में दबाव बना रहे हैं। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जहां आपत्ति दर्ज की जाएगी, वहां विद्यालयों का मर्ज न किया जाए। अन्यथा शिक्षक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।अंत में शिक्षकों ने नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों का ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी दीनानाथ साहनी को सौंपा।
इस अवसर पर वेदप्रकाश पाण्डेय, महेन्द्रनाथ यादव, संध्या सिंह, अनुराग, कविता, संजय, शिवशंकर, अनीता सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button