गाजीपुर: आज बुधवार को मंगलेश सिंह पालीवाल ने वरिष्ठ कोषाधिकारी गाजीपुर का पदभार ग्रहण किया। वे 2013 बैच के अधिकारी हैं और जनपद आजमगढ़ के मूल निवासी हैं। इससे पूर्व वे कोषागार गोरखपुर, जिला पंचायत गोंडा तथा असिस्टेंट रजिस्ट्रार फर्म, सोसाइटी एवं चिट्स वाराणसी में सेवाएं दे चुके हैं। उनके पदभार ग्रहण करने से कोषागार में कार्यप्रणाली में गति और पारदर्शिता की उम्मीद की जा रही है।