गाजीपुर: जंगीपुर थाना परिसर में आगामी मुहर्रम और श्रावण मास के पर्वों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से मंगलवार को पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने की।थानाध्यक्ष तिवारी ने सभी समुदायों से शांति, सद्भाव और सहयोग बनाए रखने की अपील की। उन्होंने मुस्लिम समाज से आग्रह किया कि तकरीर (धार्मिक भाषण) के दौरान किसी भी धर्म के प्रति आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग न किया जाए, जिससे माहौल में किसी भी प्रकार का तनाव उत्पन्न न हो।उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि मुहर्रम के अवसर पर किसी भी बाहरी व्यक्ति के आगमन की सूचना थाना को पूर्व में दी जाए। साथ ही लोगों से अपील की गई कि यदि किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या अराजक तत्व दिखाई दें, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।बैठक में व्यापार मंडल से जुड़े नेता लालजी गुप्ता, मुस्तफा अंसारी, मुहम्मद अली, अशोक यादव समेत सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और पर्वों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की बात कही।