गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट आईटी सिटी को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इस परियोजना के लिए गाजीपुर जिले के मरदह ब्लाक प्रमुख सीता सिंह के पति धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बड़ा फैसला लेते हुए अपनी 72 बीघा (लगभग 45 एकड़) जमीन लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) को सौंप दी है। यह कदम अब राजनीतिक चर्चाओं का केंद्र बन गया है।एलडीए की महत्वाकांक्षी योजना के तहत लखनऊ-सुल्तानपुर रोड पर आधुनिक आईटी सिटी बसाई जा रही है। इस दिशा में जमीन अधिग्रहण और लैंड पूलिंग की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। मोहरी खुर्द क्षेत्र में स्थित 45 एकड़ भूमि को धर्मेंद्र कुमार सिंह ने सहमति पत्र देकर एलडीए को देने की स्वीकृति दी है। इसके बदले में उन्हें आईटी सिटी योजना में 50 प्रतिशत विकसित भूमि प्राप्त होगी।एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के अनुसार, जमीन मालिकों और काश्तकारों से बातचीत लगभग पूरी हो चुकी है और समझौते अंतिम चरण में हैं। जल्द ही अन्य भूमि दाताओं के साथ बैठक कर औपचारिक समझौता भी कर लिया जाएगा।धर्मेंद्र कुमार सिंह द्वारा जमीन सौंपने के इस ऐतिहासिक फैसले को लेकर स्थानीय राजनीतिक हलकों में खलबली मची हुई है। इसे न सिर्फ परियोजना की बड़ी सफलता माना जा रहा है, बल्कि इसे एक साहसिक राजनीतिक निर्णय भी कहा जा रहा है।