गाजीपुर। जनपद के सेवराई गांव में तालाब की जमीन से अतिक्रमण हटने के बाद नाराज अतिक्रमणकारियों ने शिकायतकर्ता किसान नेता पर हमला कर दिया। हमले में किसान नेता घायल हो गए। पुलिस ने सेवराई गांव निवासी दो भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सेवराई गांव निवासी ने बताया कि उन्होंने आठ वर्ष पूर्व तहसील न्यायालय में एक याचिका दायर की थी, जिसके चलते गांव के तालाब से अतिक्रमण हटाने को लेकर नौ ग्रामीणों को तहसीलदार न्यायालय से जुर्माने का नोटिस भेजा गया था। इसी बात से नाराज होकर गांव के ही कंचन सिंह और कमलेश सिंह ने भदौरा नहर पुलिया के पास उनकी बाइक रोककर मारपीट की और घायल कर दिया।घटना के समय राहगीरों को आता देख दोनों आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
घटना की जानकारी मिलने पर किसान नेता भानु प्रताप सिंह ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। गहमर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।