गाजीपुर – दिलदारनगर थाना क्षेत्र के उसिया गांव में एक मामूली घटना ने हिंसक मोड़ ले लिया। 2 जून को जीतन यादव की छत से उड़कर एक कागज पड़ोसी फेरु यादव के घर में चला गया। फेरु यादव के परिवार ने आरोप लगाया कि यह जानबूझकर किया गया। जब 45 वर्षीय जीतन यादव वह कागज लेने उनके घर पहुंचे, तो दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई।विवाद इतना बढ़ गया कि आरोप है कि फेरु यादव के परिवार के लोगों ने जीतन यादव के सिर पर फावड़े से हमला कर दिया। बचाव में पहुंचे उनके छोटे भाई बबुआ यादव को भी पीटा गया। घटना के बाद दोनों घायलों को स्थानीय निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल और फिर वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया।इलाज के दौरान गुरुवार को जीतन यादव ने दम तोड़ दिया, जबकि बबुआ यादव का इलाज चल रहा है और हालत स्थिर बताई जा रही है। इस घटना से गांव में तनाव का माहौल है और पुलिस की तैनाती कर दी गई है।
पीड़ित के पिता रामजी यादव की तहरीर पर पुलिस ने अनिल, रणजीत, लोरिक और रिकेश यादव के खिलाफ हत्या व मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी अशोक मिश्र ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर धाराएं बढ़ाई जाएंगी।