
गाजीपुर। धरम्मरपुर पक्का पुल, जो करंडा और जमानियां क्षेत्र को जोड़ता है, अब जानलेवा रास्ता बन चुका है। यहां हर दिन सैकड़ों की संख्या में ओवरलोड बालू लदे ट्रक तेज रफ्तार से गुजरते हैं। बुधवार को इसी पुल पर एक ट्रेलर की चपेट में आकर लीलापुर गांव निवासी किशोर लक्की की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।
गुरुवार को ग्रामीणों ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर एसडीएम जमानियां ज्योति चौरसिया को जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की कि धरम्मरपुर पुल पर तत्काल बैरिकेडिंग की जाए और भारी वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए।
क्षेत्रवासियों का आरोप है कि यह अवैध परिवहन करंडा थाना और जमानियां कोतवाली की मिलीभगत से फल-फूल रहा है। पुल की हालत बेहद खतरनाक हो चुकी है — जगह-जगह सीमेंट उखड़ चुका है और लोहे की सरिए बाहर निकल आई हैं। इस रास्ते से गुजरने वाले स्कूली बच्चों और आमजन की जान हर पल खतरे में है।
एसडीएम ने दो दिन के भीतर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। अब सवाल यह है कि प्रशासन अपना वादा निभाएगा या जनता का भरोसा भी इस पुल की तरह दरक जाएगा।
मौके पर पंचायत सदस्य पंकज यादव, प्रधान मनोज यादव, हरिकेश यादव, अनिल मास्टर, रामाशीष यादव, भूपेंद्र नाथ भास्कर, मैनेजर कुमार, सर्वजीत निषाद, चौधरी मुकेश, विनोद सिंह, साबिर हुसैन, सोनू यादव, राजकुमार, लालचंद यादव और अभिषेक आज़ाद सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।