
गाजीपुर। बरेसर थाना क्षेत्र के मनीरपुर गांव में मंगलवार रात शादी समारोह के दौरान जयमाल की फोटो खींचने को लेकर विवाद हो गया। कहासुनी के बाद विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आरोपी लाठी-डंडे लेकर दौड़ पड़े और एक युवक को पीटने लगे। शोर सुनकर बीच-बचाव करने आए पिता पतरू राजभर (70) को भी सिर पर वार कर घायल कर दिया गया। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक के बेटे की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें दुल्हन के पिता महादेव राजभर, उनके भाई तुलसी, भतीजे आशीष, मंगेश तथा रिश्तेदार शिवशंकर और धर्मेंद्र शामिल हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मंगेश फरार है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है और पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।