
गाजीपुर – जंगीपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक 4 वर्षीय बच्ची आकृति यादव लावारिस हालत में पाई गई। पीआरवी द्वारा बच्ची को जंगीपुर थाने लाया गया। इस मामले में तत्परता दिखाते हुए जंगीपुर थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने सोशल मीडिया पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्ची के परिजनों का पता लगाकर उसकी मां रेखा यादव पत्नी अखिलेश यादव, निवासी ओडासन, थाना बिरनो को सुरक्षित सुपुर्द कर दिया। बेटी को सकुशल पाकर परिजनों ने पुलिस टीम का आभार जताया और उनकी तत्परता की सराहना की। पुलिस की इस मानवीय पहल की स्थानीय लोगों ने भी प्रशंसा की।