
गाजीपुर – मरदह थाना क्षेत्र के नरवर गांव में बुधवार सुबह एक भीषण हादसा हुआ, जिसने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। पूर्वांचल के चर्चित पंथी सुरेंद्र यादव के आवास पर कशीदास बाबा के पूजन कार्यक्रम की तैयारियां चल रही थीं। इसी दौरान मंडप लगाने के लिए खड़े किए जा रहे बांस का एक सिरा ऊपर से गुजर रही 33 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन से छू गया, जिससे बांस में तेज करंट दौड़ गया।
हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान छोटेलाल यादव (35), रविंद्र यादव उर्फ कल्लू (29), गोरख यादव (23) और अमन यादव (19) के रूप में हुई है। इनमें रविंद्र यादव उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात था और गोरख उसका सगा भाई था। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। चीख-पुकार सुनकर लोग दौड़े और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

घायल अभिरिक यादव (16) को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है, जबकि संतोष यादव (32) और जितेंद्र यादव (30) को मऊ के फातिमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया। कासिमाबाद एसडीएम, क्षेत्राधिकारी, जंगीपुर विधायक वीरेंद्र यादव, सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव मौके पर पहुंचे। साथ ही हजारों की संख्या में स्थानीय लोग भी अस्पताल और गांव में जमा हो गए। यह हादसा सभी के लिए गहरा सदमा बन गया है, गांव में मातम पसरा है।