गाजीपुर – मरदह स्थानीय थाना क्षेत्र के दुखुर्शी गांव निवासी कक्षा 4 के छात्र अंश सिंह के साथ स्कूल में क्रूरता की घटना सामने आई है। डंडापुर गांव स्थित एसएसएन पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले अंश सिंह ने आरोप लगाया है कि स्कूल के शिक्षक जितेंद्र सिंह ने उसे डंडे से बेरहमी से पीटा, जिससे उसके शरीर पर गंभीर चोटें आईं। परिजनों के अनुसार पिटाई के बाद छात्र के शरीर की चमड़ी पहले लाल और फिर खून जमने के कारण नीली हो गई।
घर लौटने के बाद अंश ने रोते हुए अपने माता-पिता को पूरी घटना बताई। यह सुनते ही परिवार आक्रोशित हो गया और मामले की शिकायत लेकर मरदह थाने पहुंचा। छात्र के पिता अशोक सिंह ने बताया कि जब वे शिकायत लेकर स्कूल पहुंचे तो प्रधानाचार्य धीरज सिंह ने उन्हें बाहर निकाल दिया और धमकियां देने लगे।
इस पूरे मामले में मरदह थानाध्यक्ष तारावती यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। पीड़ित के पिता की तहरीर पर शिक्षक व प्रधानाचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थानाध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।