
गाजीपुर
थाना कोतवाली पुलिस ने गोवध तस्करी के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से 28.7 किलोग्राम गोमांस, खतरनाक हथियार, एक मोटरसाइकिल, चार मोबाइल फोन और 3,140 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई चौकिया पोखरे के पास की गई, जहां आरोपी चोरी-छिपे गोवंश काटकर गोमांस बेचने का अवैध कार्य कर रहे थे।
गिरफ्तार आरोपियों में इरशाद कुरैशी (25), शाहिद कुरैशी (32), दिलशाद कुरैशी (22) और इरफान कुरैशी (25) शामिल हैं। ये सभी गाजीपुर जनपद के चौकिया गांव के निवासी हैं और इन पर पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे रात के अंधेरे में गोवंश का वध कर उसका मांस बेचते थे और इसी गैरकानूनी धंधे से जीवनयापन करते थे। पुलिस ने सभी के खिलाफ उत्तर प्रदेश गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और अब इनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में सनसनी फैल गई है और स्थानीय लोगों ने प्रशासन की तत्परता की सराहना की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अवैध गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।