गाजीपुर – कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बुजुर्गा (कोठवा) गांव में सोमवार की देर रात एक सनसनीखेज वारदात में 50 वर्षीय दृष्टिहीन अधेड़ रामनगीना यादव उर्फ साधु की गला रेतकर हत्या कर दी गई। वह गांव के एक युवक की आटा चक्की पर चारपाई डालकर सोए हुए थे।
मृतक बचपन से ही दोनों आंखों से अंधे थे और मंदिर में पूजा-पाठ कर तथा गांव में घूम-घूमकर जीवन यापन करते थे। उनकी माता की कुछ माह पूर्व मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद वे घर से अलग रहने लगे थे।

रोज की तरह सोमवार रात वे आटा चक्की के बाहर सोए हुए थे और आटा चक्की का मालिक अंदर कमरे में सो रहा था। रात में अचानक शोरगुल सुनकर जब चक्की मालिक बाहर आया तो देखा कि रामनगीना खून से लथपथ बिस्तर पर पड़े हैं। उसने शोर मचाया तो ग्रामीण इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी दीनदयाल पांडेय ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत और सनसनी का माहौल है।