
गाजीपुर जनपद में जहां एक ओर खनन विभाग अवैध मिट्टी खनन पर सख्ती दिखा रहा है, वहीं बिरनो थाना क्षेत्र में यह कार्य खुलेआम और बेधड़क जारी है। दिन-रात बिना रोकटोक के मिट्टी की खुदाई और परिवहन किया जा रहा है, जबकि स्थानीय प्रशासन और खनन विभाग इस पर कोई ठोस कार्रवाई करता नहीं दिख रहा है। बोगा से बड़े पैमाने पर मिट्टी ढुलाई कार्य जारी है।

जानकारी के अनुसार, इस इलाके में गरीब किसानों को झूठे वादों और मामूली पैसों का लालच देकर उनकी जमीनों से मिट्टी की खुदाई कराई जा रही है, जिसे ऊंचे दामों में बेचा जा रहा है। मिट्टी ढोने के लिए उपयोग में लाए जा रहे ट्रैक्टरों में से कई पर नंबर प्लेट तक नहीं लगी है, और ये तेज रफ्तार में सड़कों पर दौड़ते नजर आते हैं, जिससे सड़क पर चलना आम जनता के लिए खतरनाक हो गया है।
बिरनो थाना क्षेत्र के बद्दूपुर, टोल प्लाजा, मंगई नदी के किनारे, परवा, भवरहा, सरदरपुर और गोपालपुर जैसे इलाकों में अवैध खनन पूरे जोरों पर है। इससे न सिर्फ पर्यावरणीय असंतुलन बढ़ रहा है बल्कि सड़कें भी मिट्टी से पटती जा रही हैं, जिससे यातायात व्यवस्था चरमरा गई है।