Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeNationalडॉ. अविनाश कुमार ने जिलाधिकारी का कार्यभार संभाला

डॉ. अविनाश कुमार ने जिलाधिकारी का कार्यभार संभाला


गाजीपुर। जनपद गाजीपुर में नए जिलाधिकारी के रूप में डॉ. अविनाश कुमार ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार पहुंचकर डबल लॉक में आवश्यक अभिलेखों पर हस्ताक्षर कर औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) दिनेश कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी उमेश कुमार उपाध्याय मौजूद रहे।

डॉ. अविनाश कुमार 2013 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं। इससे पहले वे झांसी, बाराबंकी और हरदोई सहित कई जिलों में जिलाधिकारी और अन्य प्रशासनिक पदों पर अपनी सेवाएँ दे चुके हैं।

कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए तथा आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सर्वोच्च प्राथमिकता रहे। उन्होंने अधिकारियों से जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ कार्य करने का आह्वान किया।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार पांडेय, उप जिलाधिकारी सदर मनोज पाठक, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र सरोज और अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।

इसी क्रम में डॉ. अविनाश कुमार ने प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने मीडिया से विकास कार्यों में सहयोग और खामियों की सूचना देने में सकारात्मक भूमिका निभाने का आग्रह किया।

सूचना अधिकारी राकेश कुमार के संयोजन में आयोजित इस प्रेसवार्ता में जनपद के मीडिया प्रतिनिधियों ने नवागत जिलाधिकारी का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया।


- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button