
गाजीपुर: उचौरी गांव में हुए दोहरे हत्याकांड के पीड़ितों से मिलने बुधवार को एमएलसी विशाल सिंह चंचल उनके घर पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री के निर्देश पर शासन की ओर से मृतकों के परिजनों को पाँच-पाँच लाख रुपए का चेक प्रदान किया।
पीड़ित परिवारों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपियों के फुल एनकाउंटर और उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की। इस पर एमएलसी ने सरकार की सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।
परिवारों को मिली सहायता और आश्वासन
एमएलसी ने मृतकों अमन चौहान के पिता जयप्रकाश चौहान और अनुराग सिंह के पिता संजय सिंह को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने बताया कि दोनों परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कर दिया गया है और सरकारी नौकरी के लिए शासन से वार्ता की जाएगी।
अधिकारियों की उपस्थिति
इस दौरान सैदपुर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुधाकर रामेश्वर, तहसीलदार देवेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।