
गाजीपुर (जंगीपुर): जंगीपुर नगर पंचायत में सोमवार को बिजली विभाग के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। उपभोक्ताओं के उत्पीड़न, फर्जी बिल, अवैध वसूली और अधिकारियों की लापरवाही को लेकर सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए। नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन और व्यापारी नेता लालजी गुप्ता के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने जंगीपुर उपखण्ड कार्यालय पर लगभग चार घंटे तक धरना-प्रदर्शन किया और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि अवर अभियंता महबूब अली गरीबों, किसानों और झोपड़पट्टी में रहने वालों से फर्जी बिल के नाम पर वसूली कर रहे हैं। बाईपास कनेक्शन और अवैध तरीके से ट्रांसफार्मर लगाने जैसे कार्यों में लिप्त रहने के साथ-साथ लाइनमैनों की लापरवाही से उपभोक्ता लगातार परेशान हैं। सूचना देने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होती।
गर्मी और तपती धूप में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जब अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई न होते देखी, तो आक्रोश और बढ़ गया। इसी दौरान दो प्रदर्शनकारियों ने आत्मदाह की कोशिश की और अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डाल लिया। इस घटना से प्रशासन में हड़कंप मच गया। खबर मिलते ही सदर एसडीएम मनोज पाठक, क्षेत्राधिकारी शेखर सेंगर और अधिशासी अभियंता शुभेंदु शाह मौके पर पहुंचे।
अधिकारियों के देर से पहुंचने पर प्रदर्शनकारियों ने “बिजली विभाग मुर्दाबाद”, “प्रशासन मुर्दाबाद” जैसे नारे लगाए। बाद में काफी समझाने-बुझाने के बाद लालजी गुप्ता ने अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा और अवर अभियंता महबूब अली को तत्काल प्रभाव से हटाए जाने की मांग की।
विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता शुभेंदु शाह ने कहा कि सभी शिकायतों की जांच की जाएगी और इसके लिए दो जांच टीमों का गठन होगा। जांच रिपोर्ट के आधार पर 15 दिनों के भीतर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर उप जिलाधिकारी सदर मनोज पाठक, क्षेत्राधिकारी सदर शेखर सेंगर, जंगीपुर थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी और जंगीपुर चौकी प्रभारी सुनील कुमार सिंह मय हमराहियों के साथ मौके पर मौजूद रहे।
इस मौके पर राम जी वर्मा, नंदलाल कश्यप, अभिनव जयसवाल, इंद्रनाथ गुप्ता, बृजेश वर्मा, मनीष जायसवाल, विनोद कुमार गुप्ता, द्वारिका गुप्ता, बजरंगी, लल्लन यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। प्रदर्शन पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा, लेकिन लोगों का गुस्सा साफ तौर पर देखा गया।