
गाज़ीपुर: अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 19 अप्रैल 2025 को थाना जमानियाँ पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली। उपनिरीक्षक अरुण पाण्डेय अपनी टीम के साथ कार्रवाई करते हुए ₹25,000 का इनामी वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफल रहे।
गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को नियमानुसार हिरासत में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई के लिए मा. न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु भेजा गया। पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही को कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।