
गाजीपुर। थाना सुहवल पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में बुधवार को बड़ी मात्रा में बिहार ले जाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद की गई। पुलिस ने एक स्कार्पियो वाहन से 190.8 लीटर अंग्रेजी शराब व 96 लीटर बीयर के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत उपनिरीक्षक सन्तराम यादव व विरेंद्र राय ने आबकारी निरीक्षक नंद कुमार मिश्र के साथ कालूपुर पिकेट पर चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर मेदनीपुर तिराहे पर स्कार्पियो (BR01 PJ 3274) को रोककर तलाशी ली। गाड़ी से 8 PM ब्रांड की 20 पेटी (960 पाउच), ट्यूवर्ग बीयर की 8 पेटी (192 कैन), और रॉयल स्ट्रांग की 2 पेटी (24 बोतलें) बरामद की गईं।
पकड़े गए युवक की पहचान पुष्प रंजन कुमार (27), निवासी पटना, बिहार के रूप में हुई। वह शराब की तस्करी कर बिहार ले जाने की फिराक में था। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि शराब को बिहार में ऊंचे दामों पर बेचा जाता है जिससे अच्छा मुनाफा होता है। पुलिस ने वाहन और शराब जब्त कर मुकदमा दर्ज किया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।