Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomePARDAFHAAS BREAKINGसम्राट अशोक स्तंभ का शिलान्यास, सांसद कुशवाहा ने कहा – विचारधारा अपनाने...

सम्राट अशोक स्तंभ का शिलान्यास, सांसद कुशवाहा ने कहा – विचारधारा अपनाने और संविधान बचाने की जरूरत

:
गाजीपुर – जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित शेखपुर पंचायत भवन में सम्राट अशोक स्तंभ के शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जौनपुर के सांसद व पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा रहे। उन्होंने सम्राट अशोक स्तंभ की नींव रखी और बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर, महात्मा बुद्ध, सावित्रीबाई फुले और महात्मा फुले के चित्रों पर दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की।

oplus_0


अपने संबोधन में सांसद कुशवाहा ने कहा कि सिर्फ स्तंभ की स्थापना नहीं, बल्कि सम्राट अशोक की विचारधारा को अपनाने की आवश्यकता है। उन्होंने मानवतावादी शासन की नींव रखी और उनका चिह्न आज भारत का राष्ट्रीय प्रतीक बना हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि अशोक स्तंभ को समाप्त करने की साजिश हो रही है, जिसे रोकने के लिए संविधान और उसके प्रतीकों के समर्थन में राजनीतिक एकजुटता जरूरी है।
उन्होंने जातिगत जनगणना और आबादी के अनुपात में हक की बात करते हुए कहा कि अब सिर्फ सामाजिक संगठन बनाने से काम नहीं चलेगा, राजनीतिक भागीदारी ज़रूरी है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को युवाओं, किसानों और आम जनता का सच्चा हितैषी बताया और वर्तमान सरकार पर 5 किलो अनाज देकर असली अधिकार छीनने का आरोप लगाया।कुशवाहा ने युवाओं से शिक्षा, रोजगार और किसान मुद्दों को प्राथमिकता देने की अपील की। उन्होंने भगवान बुद्ध के त्याग को याद करते हुए कहा कि अगर परिवार और समाज का भला करना है तो सत्ता में भागीदारी ज़रूरी है।इस अवसर पर जंगीपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी योगेंद्र कुशवाहा ‘योगी’, ग्राम प्रधान धर्मेंद्र शर्मा,नागेंद्र कुशवाहा, राजकुमार कुशवाहा, ज्ञानचंद मौर्य, चंद्रिका प्रसाद पटेल, उमाशंकर यादव, अंबिका कुशवाहा, संजय कुशवाहा, सुरेंद्र यादव, नरेंद्र यादव मौजूद रहे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button