
गाजीपुर। भारतीय जनता पार्टी के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने पदभार ग्रहण करने के बाद संगठन की परंपरा के अनुरूप जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। सोमवार को उन्होंने जखनियां और सैदपुर विधानसभा में भ्रमण कर वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए संगठन को मजबूत करने का संकल्प दोहराया और कार्यकर्ताओं को ही संगठन की असली ताकत बताया।
जखनियां में कार्यकर्ताओं की बैठक
जखनियां विधानसभा क्षेत्र के सनशाइन पब्लिक स्कूल में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई, जिसमें ओमप्रकाश राय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “संगठन कार्यकर्ताओं के बल पर ही खड़ा होता है, और उनका सम्मान मेरी पहली प्राथमिकता होगी।” उन्होंने कार्यकर्ताओं से आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया और भरोसा दिलाया कि पार्टी उनके हर सुख-दुख में साथ खड़ी रहेगी।
फूल-मालाओं से किया गया भव्य स्वागत
ओमप्रकाश राय के दौरे के दौरान कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल-मालाओं और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस स्वागत से उत्साहित जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह प्यार और भरोसा उनकी जिम्मेदारी को और बढ़ा देता है।
सिद्धपीठ हथियाराम मठ में पूजा-अर्चना
इसके बाद जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने मनिहारी मंडल के बरहट में पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह के आवास पर जाकर उनका आशीर्वाद लिया। इसके अलावा वे अकराव महाविद्यालय, बहरियाबाद और सिद्धपीठ हथियाराम मठ पहुंचे। वहां उन्होंने बुढ़िया माई का दर्शन-पूजन किया और परम पूज्य महंत भवानी नंदन यति जी महाराज से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति
इस अवसर पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, डॉ. मूराहू राजभर, पारसनाथ राय, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, सरोज मिश्रा, विपिन सिंह, अच्छेलाल गुप्ता, प्रमोद वर्मा, प्रदीप सिंह, रिपुंजय गुप्ता, धर्मवीर भारद्वाज, अशोक चौहान, दिनेश सिंह, ब्लॉक प्रमुख मसाला सिंह, योगेंद्र सिंह, अवधेश राय, संदीप सिंह सोनू, उमाशंकर यादव, उपेंद्र सिंह, मनोज यादव, झुन्ना सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से संगठन को मजबूत करने में जुट जाएं और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग करें।
