
गाजीपुर – जिलाधिकारी अर्यका अखौरी ने तहसील मुहम्मदाबाद के अंतर्गत मनिया गांव में लोक निर्माण विभाग (निर्माण खंड-1) द्वारा बनाए जा रहे रामतल्ला समतल्ला संपर्क मार्ग व अनुसूचित जाति एवं जनजाति संपर्क मार्ग के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सड़क की गुणवत्ता की जांच के लिए खुदाई कराई और निर्माण सामग्री की जांच की।
इस दौरान उन्होंने पाया कि 1.50 किमी तक जीएसबी (ग्रेनुलर सब-बेस) दब गई है, जिससे सड़क की मजबूती पर असर पड़ सकता है। इस पर उन्होंने तत्काल संबंधित कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि इस कमी को तुरंत सही कराया जाए और सड़क निर्माण में उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और समय से कार्य पूरा किया जाए। मौके पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
