
गाजीपुर – दिलदारनगर थाना क्षेत्र के उसिया ग्रामसभा के मोती नगर में रविवार को ट्रांसफार्मर फटने और उसके खौलते तेल से चार लोगों के झुलसने की घटना में कार्रवाई तेज कर दी गई है। पुलिस ने मंगलवार को बर्खास्त किए गए आउटसोर्सिंग लाइनमैन को गिरफ्तार कर लिया, जबकि कथित ठेकेदार अब भी फरार है।
मोती नगर में एक आइस फैक्ट्री के लिए अवैध रूप से ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड जमानिया गोपीचंद की तहरीर पर पुलिस ने खजुरी निवासी संविदा कर्मी लाइनमैन मंटू कुशवाहा और उसिया निवासी कथित ठेकेदार सद्दाम खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
तहरीर के मुताबिक, सरकारी ट्रांसफार्मर को गलत तरीके से बदलने के कारण उसमें ब्लास्ट हुआ, जिससे चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस ने मंटू कुशवाहा को खजुरी स्थित कर्मनाशा नदी पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे आरोपी सद्दाम खान की तलाश जारी है।
चर्चा है कि सद्दाम खान को क्षेत्र के एक प्रभावशाली नेता का संरक्षण प्राप्त है, जिससे उसकी गिरफ्तारी में देरी हो रही है। बताया जा रहा है कि ब्लास्ट हुआ ट्रांसफार्मर भी उसी नेता के पास से आया था। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
