Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomePARDAFHAAS BREAKINGसीतापुर में पत्रकार की हत्या के विरोध में सैदपुर में पत्रकारों ने...

सीतापुर में पत्रकार की हत्या के विरोध में सैदपुर में पत्रकारों ने उप जिलाधिकारी को सौंपा पत्रक

सैदपुर: सीतापुर जनपद में राष्ट्रीय अखबार के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या किए जाने की नृशंस घटना के विरोध में महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने सैदपुर के उप जिलाधिकारी को एक पत्रक सौंपा। यह पत्र महामहिम राष्ट्रपति, राज्यपाल और उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित था, जिसमें इस हत्या को केवल एक व्यक्ति पर हमला नहीं, बल्कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर प्रहार बताया गया।

एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष पवन मिश्रा ने कहा:
“पत्रकारों पर बढ़ते हमले लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा हैं। हम सरकार से मांग करते हैं कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो और जल्द से जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए।”

पत्रक सौंपने वालों में पवन मिश्रा, शुभम मोदनवाल, ओम प्रकाश जायसवाल, पारसनाथ कुशवाहा, मोतीलाल कश्यप, आशीष कुमार, मोहम्मद इसरार और रजनीश प्रजापति सहित कई पत्रकार शामिल थे। सभी पत्रकारों ने एक स्वर में न्याय की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदेशभर में लोकतांत्रिक और संवैधानिक दायरे में बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।

पत्रकारों ने उम्मीद जताई कि सरकार उनकी मांगों को गंभीरता से लेकर न्याय दिलाने के लिए तत्पर रहेगी।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button