
गाजीपुर। खानपुर थाना क्षेत्र के अनौनी-मेहनाजपुर मार्ग पर मंगलवार दोपहर हुए सड़क हादसे में 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई।
जौनपुर जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के बलरामपुर गांव निवासी रविन्द्र यादव अपनी बाइक से आजमगढ़ के मेहनाजपुर जा रहे थे। रास्ते में निठुरी मोड़ के पास एक बुजुर्ग को बचाने के प्रयास में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इसी दौरान पीछे से आ रही लोडेड ट्रक ने उन्हें कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
ट्रक चालक फरार, पुलिस ने शव कब्जे में लिया
हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन को कुछ दूर खड़ा कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही खानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव एवं ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने मौके पर जमा भीड़ को हटाकर यातायात बहाल कराया और मृतक के परिजनों को सूचना दी। पुलिस परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी कर रही है।