गाजीपुर – 20 जनवरी 2025 को दिसंबर 2024 तिमाही की जिला समन्वय समिति (DCC) और जिला स्तरीय समीक्षा समिति (DLRC) की बैठक जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिले की वित्तीय प्रगति की समीक्षा की गई, जिसमें ऋण जमानुपात, वित्तीय समावेशन और विभिन्न सरकारी योजनाओं की स्थिति पर चर्चा हुई।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जनपद में ऋण जमानुपात में वृद्धि के लिए बैंकों को ऋण प्रवाह बढ़ाना होगा। साथ ही, उन्होंने सभी बैंकर्स को सरकारी योजनाओं से जुड़े आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करने और सभी जनधन खाताधारकों को रुपे कार्ड प्रदान करने का निर्देश दिया।
बैठक में जिले में गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (NPA) की स्थिति पर भी चर्चा की गई। अग्रणी जिला प्रबंधक ने भरोसा दिलाया कि सभी बैंक मिलकर विभिन्न योजनाओं के लक्ष्यों को पूरा करेंगे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, अग्रणी जिला प्रबंधक पीयूष सिंह परमार, आरबीआई के अधिकारी श्रवण कुमार राम, नाबार्ड के डीडीएम सुशील कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।