Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeMaharashtraशरद पवार के हाथों सम्मानित होने पर बोले एकनाथ शिंदे – "मेरे...

शरद पवार के हाथों सम्मानित होने पर बोले एकनाथ शिंदे – “मेरे प्रति द्वेष रखने वालों ने महादजी शिंदे का अपमान किया”

Eknath Shinde on Being Honored by Sharad Pawar: महाराष्ट्र की सियासत में हलचल तेज हो गई है। कारण है डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को शरद पवार द्वारा सम्मानित किया जाना। दिल्ली में एक सामाजिक संस्था ने एकनाथ शिंदे को पुरस्कार देने की घोषणा की, और यह सम्मान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार के हाथों सौंपा गया। इस पर शिंदे ने कहा कि एक मराठी व्यक्ति को यह पुरस्कार मिला, इस पर गर्व होना चाहिए, लेकिन कुछ लोगों ने इसे विवाद बना दिया

“महादजी शिंदे का अपमान किया गया” – एकनाथ शिंदे

शिंदे ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा,
“मुझे दिल्ली में एक संस्था ने बहुत बड़ा पुरस्कार देने की घोषणा की। यह पुरस्कार शरद पवार के हाथों मिला। लेकिन मेरे प्रति द्वेष रखने वाले लोगों ने महादजी शिंदे का अपमान किया है। ये लोग साहित्यकारों और शरद पवार का भी अपमान कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि शरद पवार ने संस्कृति दिखाई, जबकि विरोधियों ने विकृति। शिंदे ने तंज कसते हुए कहा,
“पवार ने अपनी किताब में लिखा है कि सिर्फ घर में बैठकर राज्य नहीं चलाया जा सकता। लेकिन ये लोग अपनी जलन कभी खत्म नहीं कर सकते, क्योंकि ये कंपाउंडर से दवा लेते हैं, जबकि इन्हें अच्छे डॉक्टर से इलाज कराना चाहिए।”

“बाला साहेब ठाकरे बड़े दिलवाले थे”

बाला साहेब ठाकरे को याद करते हुए शिंदे ने कहा,
“बाला साहेब सिर्फ बाला साहेब थे, उनकी तुलना कोई नहीं कर सकता। वो बड़े दिलवाले थे। शरद पवार ने कभी अपने बनाए तत्कालीन मुख्यमंत्री से नहीं पूछा कि वो कहां जा रहे हैं, क्योंकि वो परिपक्व नेता हैं। जैसे मुगलों के घोड़े संताजी-धनाजी को देखकर घबराते थे, वैसे ही आज मेरे विरोधी मुझे देखकर घबराते हैं।”

“राम मंदिर बनाने वालों को सम्मान देने की बजाय गालियां दी जाती हैं”

शिंदे ने आदित्य ठाकरे पर भी निशाना साधा और कहा,
“जो लोग राम मंदिर बनाने वाले नरेंद्र मोदी और अमित शाह को सम्मान देने की बजाय गालियां और श्राप देते हैं, उनकी मानसिकता सामने आ गई है।”

उन्होंने प्रसिद्ध गायिका आशा भोसले की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने ठाणे आकर उनकी तारीफ की, लेकिन यह भी आदित्य ठाकरे को चुभ गया। शिंदे ने कहा,
“शायद आदित्य को लगा होगा कि वो मुझसे बड़े हैं।”

16 फरवरी को होगी ‘सार्वजनिक आभार सभा’

शिंदे ने यह भी ऐलान किया कि 16 फरवरी को एक सार्वजनिक आभार सभा आयोजित की जाएगी, जिसमें कई अन्य दलों के नेता और पदाधिकारी शिवसेना में शामिल होंगे। उन्होंने कहा,
“शिवसेना के नेता दिल से सभी नए साथियों का स्वागत करेंगे।”

- Advertisement -
Your Dream Technologies
VIKAS TRIPATHI
VIKAS TRIPATHIhttp://www.pardaphaas.com
VIKAS TRIPATHI भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए "पर्दाफास न्यूज" चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button