
गाजीपुर – बिरनो थाना क्षेत्र के बल्लीपुर गांव में मकान निर्माण को लेकर रास्ते और दरवाजे के विवाद में दबंगों ने विकलांग महिला समेत पांच लोगों पर हमला कर दिया। घटना में सभी घायल हो गए।
राजीव कुमार ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि पड़ोसी मंगरू राम अपने मकान का निर्माण करवा रहे थे। उन्होंने रास्ते की ओर दरवाजा और सीढ़ी निकालने की कोशिश की, जिसका विरोध किया गया। इस पर मंगरू राम और उनके साथियों ने लाठी-डंडों और फावड़ों से हमला कर दिया।
इस हमले में रवि कुमार (30), दल्लू राम (95), मंझरिया देवी (70), विकलांग आरती देवी (28), और साधना देवी घायल हो गए।घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनो ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।बिरनो थानाध्यक्ष बिंद कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।