
गाजीपुर – मरदह में लेखपाल श्यामसुंदर गोड़ की गिरफ्तारी के बाद विवाद बढ़ता जा रहा है। जिलाध्यक्ष रमेश राम के नेतृत्व में लेखपाल संघ ने ज्ञापन सौंपते हुए श्यामसुंदर को निर्दोष बताया। उन्होंने कहा कि राजस्व निरीक्षक के साथ मापजोख के दौरान किसी व्यक्ति ने जबरदस्ती पैसे देकर एन्टी करप्शन टीम को बुलाया और लेखपाल को गिरफ्तार करवा दिया।
इस घटना से लेखपालों में भारी रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने भी घटना का विरोध किया और निष्पक्ष जांच की मांग की। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देश पर मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, एडीशनल एसपी अतुल कुमार सोनकर, और उप जिलाधिकारी आशुतोष कुमार की तीन स्तरीय जांच टीम गठित की गई।
शनिवार को टीम ने गांव पहुंचकर तीन घंटे तक जांच की। 23 लोगों के बयान दर्ज किए गए, घटनास्थल का भौतिक सत्यापन किया गया और वीडियो क्लिपिंग व मानचित्र बनाए गए। इस दौरान गांव में सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति रही, जिससे गहमागहमी का माहौल बन गया।
घटना ने गांव में गुटबाजी को जन्म दिया है और मामले को लेकर चर्चा तेज है। अब सभी की निगाहें जांच रिपोर्ट और दोषियों के खिलाफ की जाने वाली कार्रवाई पर टिकी हैं।