
गाजीपुर: – मरदह ब्लॉक के गोविंदपुर ग्राम सभा स्थित हनुमान मंदिर नागा बाबा के प्रांगण में आज माता मुरती देवी की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर एक मुफ्त नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन बौद्ध कल्याणकारी महिला उत्थान ट्रस्ट द्वारा किया गया।
शिविर का उद्घाटन गाजीपुर के समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव ने किया, जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंचायती राज अधिकारी अंशुल मौर्य रहे। समाजसेवी राजकुमार मौर्य ने मुख्य अतिथि और उद्घाटनकर्ता को माल्यार्पण कर राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ भेंट कर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि का संबोधन:
मुख्य अतिथि अंशुल मौर्य ने ट्रस्ट की पहल की सराहना करते हुए कहा, “यह कार्यक्रम गरीबों के लिए बेहद लाभकारी है और ऐसे आयोजन समाज में बदलाव लाने में सहायक हैं।” उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर जल्द ही पंचायतों में कंप्यूटर और इनवर्टर की सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
शिविर में उपलब्ध सेवाएं:
500 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया।
50 मोतियाबिंद मरीजों की पहचान हुई।
300 लोग चश्मा पहनने के योग्य पाए गए।
महिलाओं की भागीदारी:
इस कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रहीं। समूह की अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष सावित्री मौर्य ने सभी को माला पहनाकर और राष्ट्रीय प्रतीक भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के प्रमुख सदस्य:
राकेश यादव (संस्था के जिला अध्यक्ष)
संतोष गुप्ता (सचिव)
सावित्री मौर्य (कोषाध्यक्ष)
कार्यक्रम का संचालन सौहार्द बंधुत्व मंच के संचालक हिमांशु मौर्य ने किया।