
Ashish Patel minister in Yogi government said about UP STF shoot me if courage: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री आशीष पटेल ने एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए तीखा बयान दिया है। उन्होंने कहा, “आप पैर में गोली मारते हो, अगर दम है तो मेरे सीने में गोली मारो। मैं डरने वाला नहीं हूं। आपके पास तंत्र है, लेकिन मेरे पास जनतंत्र है। जब जनतंत्र साथ है, तो तंत्र से डरने की जरूरत नहीं।”
वंचित वर्ग को आगे बढ़ाने पर गर्व
आशीष पटेल ने कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि उन्होंने वंचित वर्ग को आगे बढ़ाने के लिए काम किया। उन्होंने कहा, “मेरी गलती है कि मैंने वंचित वर्ग को आगे बढ़ाया, और ऐसी गलती मैं बार-बार करूंगा। डरूंगा नहीं।”
धरना देने वालों पर सवाल
मंत्री ने एसटीएफ पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस विधानसभा क्षेत्र में परिंदा भी पर नहीं मार सकता, वहां धरना देने के लिए दो लोगों को कैसे अनुमति दी गई। उन्होंने एसटीएफ को चुनौती दी और कहा, “तुम्हारा नाम स्पेशल टास्क फोर्स है, लेकिन मेरा नाम आशीष पटेल है।”
पल्लवी पटेल को बताया ‘धरना मास्टर’
मंत्री ने पल्लवी पटेल पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें प्रायोजित किया जाता है और समय-समय पर धरने पर बैठा दिया जाता है। उन्होंने कहा, “आप 69,000 शिक्षक भर्ती मामले को डरा-धमका कर दबा नहीं सकते।”
शिशिर बाबू को चेतावनी
आशीष पटेल ने शिशिर बाबू को चेतावनी देते हुए कहा, “आप खबरें छपवाना बंद कर दीजिए। मैं अभी मर्यादा में हूं, लेकिन अगर आप मर्यादा पार करेंगे, तो मैं भी मर्यादा भूल जाऊंगा।” उन्होंने एसटीएफ से यह भी पूछा कि विधायक क्षेत्र में धरने के लिए कैसे अनुमति दी गई।
मंत्री के इस बयान ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। एसटीएफ और सरकार के बीच इस मुद्दे पर टकराव की स्थिति बनती दिख रही है।