
गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में आयोजित संगोष्ठी में उद्यान विभाग के शोधार्थी महेंद्र प्रताप ने आम की प्रजाति ‘आम्रपाली’ पर किए गए शोध के निष्कर्ष प्रस्तुत किए। उन्होंने बताया कि जिंक, बोरॉन, आयरन, मैंगनीज और कॉपर जैसे सूक्ष्म पोषक तत्वों का पर्णीय छिड़काव फलों की गुणवत्ता और उत्पादन में सुधार करता है।
शोध में फेरस सल्फेट, जिंक सल्फेट और बोरेक्स के मिश्रण से अधिकतम फल प्रतिधारण और फलों की भौतिक-रासायनिक विशेषताओं में सुधार देखा गया। संगोष्ठी में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय सहित कई प्राध्यापक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। अंत में अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ के संयोजक प्रो. (डॉ.) जी. सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।