गाजीपुर, – उत्तर प्रदेश के निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन तथा मुख्य विकास अधिकारी, संतोष कुमार वैश्य के निर्देशानुसार, जनपद गाजीपुर के छह आकांक्षात्मक विकास खंडों – सादात, बिरनों, देवकली, बाराचवर, मरदह, और रेवतीपुर में दिसंबर 2024 के दौरान रोजगार मेला और प्री-कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा।
यह मेला जिला सेवायोजन कार्यालय, गाजीपुर के तत्वावधान में आयोजित होगा, जिसमें नामी कंपनियां जैसे एलएनटी कंस्ट्रक्शन बैंगलोर, क्वैस कॉर्पोरेशन, विजन इंडिया प्रा.लि., खेतिहर ऑर्गेनिक आदि शामिल होंगी। रोजगार मेले में कंस्ट्रक्शन वर्कर, फिटर, प्लंबर, मैकेनिक, फील्ड ऑफिसर, डिलीवरी ब्वॉय, सेल्समैन, और ट्रेनर जैसे पदों पर भर्ती की जाएगी।
कार्यक्रम शेड्यूल:
सादात: 16 दिसंबर
बिरनों: 17 दिसंबर
देवकली: 18 दिसंबर
बाराचवर: 19 दिसंबर
मरदह: 20 दिसंबर
रेवतीपुर: 23 दिसंबर
इसके अलावा, स्किल इंडिया मिशन के तहत स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, वाराणसी द्वारा दुबई, सऊदी अरब, जापान, और जर्मनी जैसे देशों में केयर टेकर, असिस्टेंट नर्स, नर्सिंग केयर, ड्राइवर, और मेसन जैसे अंतरराष्ट्रीय जॉब रोल्स के लिए काउंसलिंग और प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।
इच्छुक उम्मीदवार अपनी शैक्षिक योग्यता, अनुभव, और आयु की जानकारी के साथ रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीकरण कर सकते हैं। उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे रोजगार मेले में अपने मूल प्रमाण पत्रों और छायाप्रति के साथ समय पर उपस्थित हों।
विस्तृत जानकारी के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय से संपर्क करें।