गाजीपुर – भांवरकोल पुलिस ने पताल गंगा चट्टी पर चेकिंग के दौरान एक ट्रक (संख्या: UP 62 T 8163) से 20 गोवंश बरामद किए, जिनमें 16 सांड और 2 गाय जीवित, जबकि 2 सांड मृत पाए गए।
गिरफ्तार आरोपियों में नरेन्द्र यादव (सुल्तानपुर) और शमीम (जौनपुर) शामिल हैं। आरोपियों पर गोवध निवारण और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच जारी है। दोनों का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है।
गाजीपुर: भांवरकोल पुलिस ने ट्रक में ले जाए जा रहे 20 गोवंश के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
Leave a comment