
गाजीपुर – नवीन स्टेडियम में आयोजित 71 वीं जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य समापन 6 दिसंबर 2024 को हुआ। मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने मुख्य अतिथि का स्वागत स्मृति चिन्ह और बुके देकर किया।
खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम:
प्रतियोगिता में जूडो, दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, खो-खो, वॉलीबॉल, डिस्कस थ्रो, गोला फेंक जैसे खेल आयोजित हुए।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में विकास खंड सदर द्वारा सरस्वती वंदना और मनिहारी खंड द्वारा विशेष प्रदर्शन ने दर्शकों को प्रभावित किया।
प्रमुख विजेता:
लंबी कूद (प्राथमिक स्तर): आदित्य (कासिमाबाद)।
कबड्डी (प्राथमिक स्तर): बालक वर्ग – सदर, बालिका वर्ग – मुहम्मदाबाद।
ओवरऑल चैंपियनशिप:
प्रथम स्थान – विकास खंड देवकली।
द्वितीय स्थान – मरदह।
तृतीय स्थान – मनिहारी।
मुख्य विकास अधिकारी का संदेश:
मुख्य विकास अधिकारी ने बच्चों को बाल विवाह रोकथाम की शपथ दिलाई और अपने संबोधन में कहा, “खेल से व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है। ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को परिषदीय शिक्षक तराशने का सराहनीय कार्य कर रहे हैं।”
अन्य उपस्थित गणमान्य:
कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव, खंड शिक्षा अधिकारी, शिक्षक संघ के प्रतिनिधि, और कई शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. दुर्गेश प्रताप सिंह और भगवती तिवारी ने किया।
समापन संदेश:
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को मंडलीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं देते हुए आयोजन टीम और शिक्षक समुदाय की प्रशंसा की।
