Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeLocalगाजीपुर: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस की बैठक संपन्न, किसानों की...

गाजीपुर: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस की बैठक संपन्न, किसानों की समस्याओं पर दिए त्वरित समाधान के निर्देश

गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता और मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की उपस्थिति में विकास भवन के सभागार में किसान दिवस की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी और जिले के सभी विकास खंडों के प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया।बैठक में जिलाधिकारी ने पिछली किसान दिवस बैठक की कार्यवाही और उसके अनुपालन की जानकारी ली। उपनिदेशक कृषि ने विस्तार से अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस दौरान किसानों ने अपनी समस्याओं को खुलकर जिलाधिकारी के समक्ष रखा।किसान विनोद राय (खरडीहां) ने विद्युत समस्या, अनिल यादव (विकास खंड सदर) ने नलकूप संख्या-112 की समस्या को उठाया। इसके अलावा, धान क्रय केंद्रों पर खरीद में देरी, खाद-उर्वरक समितियों पर उपलब्धता की कमी, और कृषि विभाग के निवेश केंद्रों पर बीज की अनुपलब्धता जैसी समस्याएं भी सामने आईं। किसानों ने मगई नदी से जुड़ी समस्याओं पर भी ध्यान दिलाया।जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता पर हल करने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों से पराली न जलाने की अपील करते हुए वेस्ट डीकंपोजर का उपयोग करने और डीएपी उर्वरक का आवश्यकता अनुसार ही प्रयोग करने की सलाह दी।बैठक में उप निदेशक कृषि अतींद्र सिंह, जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार, जिला अग्रणी प्रबंधक पी.एस. परमार, कृषि वैज्ञानिक डॉ. वी.के. सिंह, और केवीके गाजीपुर के अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस बैठक ने किसानों की समस्याओं के समाधान की दिशा में सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button