Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeLocal5001 दीपों से जगमगाया लहुरी काशी का टंडेश्वर महादेव धाम

5001 दीपों से जगमगाया लहुरी काशी का टंडेश्वर महादेव धाम

गाजीपुर , मनिहारी।देव दीपावली के पावन अवसर पर गाजीपुर स्थित लहुरी काशी के टंडेश्वर महादेव धाम में 5001 दीपों की जगमगाहट ने आस्था और भक्ति का अद्भुत नज़ारा प्रस्तुत किया। श्री श्री टंडा वीर बाबा के रूप में प्रसिद्ध इस धाम को गाजीपुर के कोतवाल का दर्जा प्राप्त है।मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट के तत्वावधान में मुख्य आयोजक निखिल वर्मा, वीरेन्द्र सिंह, अंकित गुप्ता और सहयोगी शुभम जायसवाल “विक्की”, धर्मेन्द्र वर्मा, दीपक निषाद, रजत वर्मा, आकाश गुप्ता, श्याम निषाद, राम अवध गुप्ता, आलोक सिंह “चमचम”, भोला सिंह “ठाकुर”, भरत कन्नौजिया, मद्दण भारद्वाज, नागा पांडे, दीपक यादव, सुनील मौर्य, सतीश गुप्ता और अन्य ने आयोजन को भव्य रूप दिया।मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने बताया कि यह आयोजन पिछले आठ वर्षों से धूमधाम और आस्था के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर पौराणिक धाम पर हनुमान जी, शनिदेव भगवान और गंगा माता की छोटी बहन वेसों माता की पूजा-अर्चना की गई। अविरल बहती पवित्र जलधारा में 5001 दीपों का तर्पण किया गया, जिससे पूरा क्षेत्र टिमटिमाती रोशनी से जगमगा उठा।भक्ति और श्रद्धा के इस आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। दीपों की जगमगाहट और वातावरण में छाई आस्था ने ऐसा आभास कराया मानो स्वयं देवताओं का यहां आगमन हुआ हो। यह आयोजन धर्म और भक्ति का एक अनुपम उदाहरण बन गया।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button