गाजीपुर – अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के तहत भांवरकोल पुलिस ने आज एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी थाना भांवरकोल के मु0 अ0सं0 203/2024 धारा 137(2)/87 बीएनएस मामले से जुड़ी है, जिसमें अरुण राम पुत्र सीताराम, निवासी बदौली, लंबे समय से पुलिस की नजरों से बचता फिर रहा था। उ0नि0 श्री दयाशंकर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शेरपुर मोड़ गुमटी के पास चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर उसे दबोचा। पुलिस के अनुसार, अरुण राम पर गंभीर अपराध का आरोप है और उसकी गिरफ्तारी से इलाके में शांति कायम करने की कोशिश की जा रही है।पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तारी में शामिल टीम की सराहना की और इसे अपराधियों के लिए एक सख्त संदेश बताया।
