गाजीपुर – जमानिया क्षेत्र के एक निजी होटल मे नाई समाज का कर्पूरी ठाकुर सेना के तत्वावधान मे ब्लॉक स्तरीय बैठक आहूत की गई ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष अमित ठाकुर और विशिष्ट अतिथि जौनपुर के डाक्टर अजय शर्मा रहे ।

प्रदेश अध्यक्ष अमित ठाकुर ने संबोधित करते हुए कहा की जब समाज मे एकजुटता होगी तब जाके समाज की लड़ाई लडी जाएगी। समाज मे शिक्षा की जरूरत है तभी समाज का उत्थान होगा। विशिष्ट अतिथि डाक्टर अजय शर्मा ने कहा की समाज को राजनीतिक चेतना की जरूरत है साथ समाज में कुरीतियों से बाहर निकलने की जरूरत है।इस कार्यक्रम मे नन्दलाल ठाकुर ,गुलाब ठाकुर, ब्रजराज ठाकुर ,अरविंद ठाकुर, ललन ठाकुर, धनशायम ठाकुर, श्यामनरायण ,हथौडी ,झारखंडे ठाकुर ,जीयुत शर्मा, जयप्रकाश महली ,विनय ठाकुर , मुना ठाकुर, कुलदीप ठाकुर, दिनेश ठाकुर आदि लोग उपस्थित रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता चन्द्रशेखर ठाकुर ने किया। संचालन हनुमान ठाकुर ने किया
