Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeगाजीपुर: विद्युत तार की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत, विद्युत...

गाजीपुर: विद्युत तार की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत, विद्युत कर्मी बंधक, चक्का जाम

गाजीपुर। शटडाउन लेकर विद्युत खम्भे पर काम कर रहे संविदा कर्मी के साथ सहयोग में लगे गांव निवासी की खम्भे से गिरे तार की चपेट में आने से झुलस कर मौत हो गई। यह घटना विद्युत उपकेंद्र बहरियाबाद से सम्बद्ध भवरूपुर गांव के दक्षिण सिवान में हुई है।घटना का विवरण इस प्रकार है: बहरियाबाद क्षेत्र के भवरूपुर गांव के दक्षिण सीवान में 440 वोल्ट का तार टूटकर गिर गया था। सूचना मिलने पर विद्युत उपकेंद्र बहरियाबाद के संविदा कर्मी सुनील कुमार गोड़ वहां पहुंचे। सुनील ने बताया कि सुबह 8:53 बजे उन्होंने शटडाउन लेकर तार जोड़ने का काम शुरू किया। अकेले होने के कारण उन्होंने गांव के ही विजय कुशवाहा और बेचन कुशवाहा को मदद के लिए बुलाया। जब तीनों ने तार को उठाया, तो अचानक उसमें विद्युत प्रवाहित हो गई, जिससे सभी को तेज झटका लगा। सुनील और बेचन पीछे गिरने के कारण बच गए, लेकिन विजय कुशवाहा आगे की ओर गिर गए और उनका शरीर विद्युत प्रवाहित तार पर गिर गया, जिससे वे बुरी तरह झुलस गए।सुनील ने प्लास का इस्तेमाल कर तार को विजय के शरीर से अलग किया, लेकिन हालत गंभीर होने पर परिजन उन्हें आजमगढ़ के परमानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए, जहां से उन्हें पीजीआई चक्रपानपुर रेफर किया गया। वहां विजय कुशवाहा (40 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया गया।गांव वालों ने संविदा कर्मी सुनील को बंधक बना लिया और शव को भवरूपुर चट्टी पर लाकर दोपहर 11 बजे चक्काजाम कर दिया। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने सुनील को थाने भेज दिया। नाराज ग्रामीणों ने पुलिस और विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। अधिकारियों के हस्तक्षेप और समझाने के बाद जाम को 3:30 बजे समाप्त किया गया।सैदपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी पूनम द्वारा तहरीर दी गई है, और नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button