गाजीपुर: पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर राज्य कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष बालेंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में कर्मचारियों ने शहर में एक विशाल बाइक जुलूस निकाला। जुलूस विकास भवन से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए सरजू पाण्डेय पार्क पहुंचा, जहां विरोध सभा आयोजित की गई। कर्मचारियों ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए पुरानी पेंशन की बहाली की मांग की और जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा। आंदोलन में कई कर्मचारी संगठनों और संघों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
