
इटावा : जनपद में आगामी त्यौहारों और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। रिजर्व पुलिस लाइन के ग्राउंड और शास्त्री चौराहे पर इटावा पुलिस द्वारा बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया, जिसमें पुलिस बल को किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने की तैयारी करवाई गई।
SSP संजय कुमार वर्मा ने बलवा ड्रिल के दौरान अपनाई जाने वाली सावधानियों और प्रक्रियाओं को लेकर दिशा-निर्देश दिए। इस ड्रिल में आंसू गैस, रबर बुलेट, फायर सर्विस, और वाटर कैनन का इस्तेमाल कैसे करना है, इसका रिहर्सल भी कराया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस प्रकार के अभ्यास से पुलिस बल को आगामी त्यौहारों के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने में मदद मिलेगी और जनपद की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा सकेगा।