Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomePARDAFHAAS BREAKINGगाजीपुर में रानी दुर्गावती की 461वीं पुण्यतिथि के अवसर पर विशेष कार्यक्रम

गाजीपुर में रानी दुर्गावती की 461वीं पुण्यतिथि के अवसर पर विशेष कार्यक्रम

गाजीपुर – हरिहरपुर जुझारपुर पंचायत भवन में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा द्वारा वीरांगना महालक्ष्मी रानी दुर्गावती का 461वां बलिदान दिवस बड़े श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि अर्पित करते हुए मुख्य अतिथि मनोज सिंह (जंगीपुर विधानसभा संयोजक) और विशिष्ट अतिथि शिवशंकर यादव द्वारा किया गया।मुख्य वक्ता मनोज सिंह ने कहा:रानी दुर्गावती का जन्म 5 अक्टूबर 1524 को बांदा जिले में हुआ था।उन्होंने अपने पुत्र नारायण की कम उम्र व पति दलपत शाह की मृत्यु के बाद झाँसी जैसे क्षेत्रों का 16 वर्ष तक सफल नेतृत्व किया।24 जून 1564 को उन्होंने वीरगति प्राप्त की।उन्होंने अपनी वीरता और संघर्ष से आज की युवा पीढ़ी, विशेषकर बालिकाओं को प्रेरणा लेने की अपील की।कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मनोज सिंह ने यह भी कहा कि गोंड़ और खरवार वंशजों को जातीय प्रमाण पत्र में आ रही समस्याएँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत करवा दी गई हैं, और शीघ्र ही इन्हें निराकरण किया जाएगा। उन्होंने कुछ कर्मचारियों की “कुंठित मानसिकता” पर भी चिंता व्यक्त की।कार्यक्रम में स्थानीय प्रतिनिधि धनंजय प्रजापति (प्रधान), रोहित यादव (ग्राम प्रधान), अभिषेक चौहान, रमाकांत विश्वकर्मा, किशन सिंह, ऋषिकेश कुशवाहा, प्रांशु सिंह, राजेश गोंड, अरविंद गौड़, सत्यम, राजेश खरवार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। सभा की अध्यक्षता अशोक गौड़ ने की, संचालन उपेंद्र सिंह योगाचार्य ने किया, और समापन पर संयोजक अशोक गौड़ ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button