गाजीपुर। अरखपुर महुवारी में 22 सितंबर 2025 को बलिदानी सुभाष चंद्र ठाकुर विराट कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता स्वर्गीय जयप्रकाश श्रीवास्तव, स्वर्गीय राजकुमार शर्मा, स्वर्गीय केदारनाथ सिंह, स्वर्गीय बटखरी राम, स्वर्गीय छेदी सिंह एवं स्वर्गीय रामाधार श्रीवास्तव की स्मृति में कराई जा रही है।खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए ग्रामवासी और युवा शक्ति महुवारी निरंतर प्रयासरत हैं। इसी क्रम में शिवमंदिर पूर्वी छोर पर बैठक आयोजित कर प्रतियोगिता की रूपरेखा तैयार की गई।बैठक में चंद्रशेखर सिंह, चंचल सिंह, संजय सिंह, बलवंत शर्मा, रामकिशुन यादव, अजीत यादव, विश्वजीत सिंह, शुभम सिंह, मुलायम यादव, गोरख यादव, अमित खरवार, अनुज पाल, रोहित सिंह मसान, नीरज सिंह, हर्ष शर्मा और रजनीश शर्मा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।